देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने बताया कि जिले में माफियाओं के विरुद्ध अभियान जारी है तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध रेत खनन एवं परिवहन के एक मामले में मैसर्स डिजियाना इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के संचालक को 163 करोड़ 84 लाख की शास्ति आरोपित किए जाने का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी के संचालक को 7 दिवस के भीतर अपना जवाब कलेक्टर न्यायालय में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है । इसके अलावा मैसर्स डिजीयाना इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के पक्ष में स्वीकृत खदानों की सुरक्षा राशि रोकने के लिए स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल के कार्यपालक संचालक को कलेक्टर द्वारा पत्र भी लिखा गया है । एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि उपरोक्त अनियमितता के लिए संबंधित कंपनी के विरूद्ध प्रथक से प्रकरण दर्ज करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई